श्रेणी के कर्मचारियों की मांगें जल्द माने ऊर्जा निगम)
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
थाने में दिये आवेदन में प्रह्लाद ने बताया है कि वे डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा में रहते हैं. 29 अप्रैल की शाम उनकी पत्नी कुछ काम से अपने बच्चों के साथ बाहर गयी थी. वे ट्रैफिक अभियान की ड्यूटी पर थे. ठीक एक घंटे बाद यानी शाम सात बजे जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो देखा कि घर के बाहर वाले कमरे का ताला टूटा है. जब घर के अंदर गयी तो पाया कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसे भी पढ़ें : SEBI">https://lagatar.in/sebi-files-petition-in-supreme-court-seeks-six-months-more-time-in-adani-hindenburg-research-probe-case/">SEBIने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, अदानी-हिंडनबर्ग रिसर्च जांच मामले में और छह माह का समय मांगा [wpse_comments_template]